Monday, 31 January 2022

NISHTHA COURSES

निष्ठा कोर्स: फरवरी 2022

सभी राजकीय, प्राइवेट व एडिड स्कूलों में कार्यरत सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिए *फरवरी* मास के FLN कोर्स।


रजिस्ट्रेशन तिथि: 1 फरवरी से 25 फरवरी*


*समयावधि: 1 फरवरी से 28 फरवरी 2022*

हिंदी कोर्स लिंक*

1. HR_FLN_9H_


2. HR_FLN_10H_


English Course Links


1. HR_FLN_9E_


2. HR_FLN_10E


Note: हिंदी और इंग्लिश माध्यम में से एक ही माध्यम के कोर्स का रजिस्ट्रेशन करें*

BSEH: Download Final Answery Key of HTET-Exam Dec.2021

Answer Key HTET Level - 1 (PRT) click here

Answer Key HTET Level - 2 (TGT) click here

Answer Key HTET Level - 3 (PGT) click here

DSE: BEO PROMOTION UPDATE

Promotions Update : Regarding Promotion of Block Education Officers to the post of Deputy District Education Officers

click here download




HRMS : Check Your ACP Status with Movement Histroy

 Secondary Employee :  निम्नलिखित लिंक में  लास्ट में आप अपना 6  डिजिट Payee Code add करके आप अपनी ACP की मूवमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं.


Click here Check Your Status with your Add Payee Code


Elementary  Employee : निम्नलिखित लिंक में  लास्ट में आप अपना 6  डिजिट Payee Code add करके आप अपनी ACP की मूवमेंट हिस्ट्री देख सकते हैं.


Click here Check Your Status with your Add Payee Code


Monday, 17 January 2022

MIS : Fill your Preference JBT/HT General Transfer Drive 2022 (with Important Instructions)

 अपना mis Open करके सबसे पहले सभी खाली स्कूल की सूची को कॉपी करके एक्सेल शीट पर पेस्ट कर ले।

2. स्टेशन भरने से पहले अपनी लिस्ट (with School Code) तैयार रखें। स्कूल चयन स्कूल करते समय ज्यादा पद वाला स्कूल भरने में प्राथमिकता दे। ज्यादा से ज्यादा स्कूल की प्राथमिकता भरे।
3 स्कूल भरते समय सूची से स्कूल कोड सर्च कर ले। पहली बार मे ही फाइनल सूची भर दे और बार बार बदलाव करने से बचे। फाइनल सबमिट करने से पहले एक बार सूची अवश्य देख ले। 
4 सूची में प्राथमिकता बदलने के लिए सूची में क्रमांक न बदल सकते है। 
5 यदि स्कूल दोबारा भरने पड़ जाए तो Reset ऑप्शन प्रयोग कर सकते है। उसके लिए आपके पास मोबाइल पर अभी ओटीपी आ रहे है, उसके बाद नए सिरे से आप स्कूल चयन कर सकते है।
धन्यवाद।।





ई-श्रम कार्ड के बारे में जानें व दूसरों को भी बताएं

 अपने घर की कामवाली बाई / नौकर, आपकी दुक़ान और आसपास के दुकानों में काम करने वाले नौकर/सेल्सगर्ल/सेल्सबॉय, रिक्शा चालक आदि सभी को  2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा है तथा 5 लाख तक का मुफ्त इलाज है ।


ई - श्रम कार्ड बनवाने के लिए कौन पात्र हैं ?

वे सभी व्यक्ति जिनकी उम्र 16 से 59 साल के बीच है 


ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए कौन पात्र नहीं हैं ?

जो इनकम टैक्स जमा करता है । जो CPS/NPS/EPFO/ESIC का सदस्य है । 


ई - श्रम के लिए कैसे करें आवेदन ?

पंजीयन आपके आसपास के किसी भी चॉइस सेंटर / लोक सेवा केंद्र (LSK/CSC) में करवाएं । 


आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज

केवल आधार नंबर, मोबाईल नंबर और बैंक का खाता नंबर चाहिए । 

 

क्या फायदा होगा ?

- 2 लाख रुपये का मुफ्त बीमा 

- श्रम विभाग की सभी योजनाओं का लाभ जैसे बच्चों को छात्रवृत्ति, मुफ्त साईकल , मुफ्त सिलाई मशीन, अपने  काम के लिए  मुफ्त उपकरण आदि

- भविष्य में राशन कार्ड को इससे लिंक किया जायेगा जिससे देश की किसी भी राशन दुक़ान से राशन मिल जायेगा  


वास्तव में आपके आसपास दिखने वाले प्रत्येक कामगार का यह कार्ड बन सकता है।

.

विभिन्न प्रकार के मजदूरों / कामगारों का उदाहरण,  जिनका ई-श्रम कार्ड बन सकता है, जो निम्नानुसार हैं : -

घर का नौकर - नौकरानी (काम वाली बाई), खाना बनाने वाली बाई (कुक), सफाई कर्मचारी, गार्ड,  रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ठेला में किसी भी प्रकार का सामान बेचने वाला (वेंडर), चाट ठेला वाला, भेल वाला, चाय वाला, होटल के नौकर/वेटर, रिसेप्शनिस्ट, पूछताछ वाले क्लर्क, ऑपरेटर,   हर दुकान का नौकर / सेल्समैन / हेल्पर, ऑटो चालक, ड्राइवर, पंचर बनाने वाला,  ब्यूटी पार्लर की वर्कर, नाई, मोची, दर्ज़ी ,बढ़ई , प्लम्बर, बिजली वाला (इलेक्ट्रीशियन), पोताई वाला (पेंटर), टाइल्स वाला, वेल्डिंग वाला, खेती वाले मज़दूर, नरेगा मज़दूर, ईंट भट्ठा के मज़दूर, पत्थर तोड़ने वाले, खदान मज़दूर, फाल्स सीलिंग वाला, मूर्ती बनाने वाले, मछुवारा, चरवाहा, डेयरी वाले, सभी पशुपालक, पेपर का हॉकर,  जोमैटो स्विगी के डिलीवरी बॉय, अमेज़न फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय  (कूरियर वाले), नर्स, वार्डबॉय, आया,  मंदिर के पुजारी,  विभिन्न सरकारी ऑफिस के दैनिक वेतन भोगी, कलेक्टर  रेट वाले कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका, मितानिन, आशा वर्कर  आदि  अर्थात  सभी तरह के व्यक्ति का पंजीयन हो सकता है।

Thursday, 13 January 2022

JBT/ HEAD TEACHER Revised Transfer Schedule

Click here Download Notice 


*जेबीटी ट्रांसफ़र  2022*

🔽⤵️⏬👇👏👍🙏

*⏭शिक्षा विभाग द्वारा जेबीटी अध्यापकों का ट्रांसफ़र शेडूयल  जारी ।कल  से ड्राइव शुरू ।*


*🔰नया शेडूयल🔰*


*▶️स्टेशन/स्कूल भरना :15 जनवरी से 21 जनवरी 2022*


*▶️अस्थाई आबंटन : 22 जनवरी से 24 जनवरी 2022*


*▶️अस्थाई आबंटन से छूट गए टीचर्स से दोबारा ऑपसन भरवाना :25,26 जनवरी 2022*


*▶️फाइनल स्टेशन अलॉट करना  :27 जनवरी से 28 जनवरी 2022*


*▶️ ट्रांसफ़र आदेश जारी होंगे :29 जनवरी 2022*


*🔰Guidelines :🔰*


*▶️1- सबसे पहले अपना सबसे सुविधाजनक स्कूल भरें और उसके बाद नजदीक से दूर के क्रम में स्कूल भरें ।*


*▶️2- फाइनल सबमिट करने से पहले अपने सभी भरी गई चॉइस अच्छे से जांच लें, हालांकि एडिट का ऑप्शन दिया गया है लेकिन बहुत अधिक जरूरत होने पर ही इसका प्रयोग करें ।*


*▶️3- अपनी MIS ID/Password किसी से भी शेयर ना करें ‌।*


*▶️4- Final Submission की बात ज्यादा छेड़छाड़ ना करें इससे आपकी चॉइस एडिट मोड में जा सकती हैं । अंतिम कुछ घंटों में बार-बार लॉगिन से भी बचें ।*


*▶️5- Non confirmed choices को कंसीडर नहीं किया जाएगा ।*


*🔲6-जारी Guidelines का प्वाइंट G- "Teachers can opt schools of a zone of their choice across districts" जिला कैडर होने के कारण लागू नहीं हो सकता ।*


*▶️7- प्रर्याप्त संख्या में क्रमानुसार अधिक से अधिक स्कूलों का चयन करें ।*


*▶️8- एनिवेहर से बचने के लिए जो अध्यापक अस्थाई आबंटन से छूट जाएंगे उनको बची हुई सीटों में स्टेशन भरने का एक और मौका दिया जाएगा ।*


*▶️किसी भी समस्या हेतु हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पदाधिकारियों, सुगम पोर्टल के इलावा MIS के हैल्प डैस्क नं 01725049801पर भी सम्पर्क किया जा सकता है ।*

🙏🙏🙏🙏

https://www.facebook.com/101693782382134/posts/115463407671838/

BSEH: Download & Edit 9th/11th Provisional Enrollement List 2021-22

 click here download

Enrollment option me View Student open karke List Download and Edit kr sakte hai.

BSNL का नए साल का तोहफा! 999 रुपये में पाएं 2000GB डेटा, Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन और ये सारे Benefits

 सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया है, जिसका नाम Super Star Premium Plus है. इस प्लान में आपको 2000GB हाई-स्पीड डेटा के साथ कई सरते ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है. आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं..


नई दिल्ली. जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) (BSNL) ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है जिसमें यूजर्स को 999 रुपये में 2000GB डेटा, Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन और कई सारे कमाल के बेनिफिट्स मिलेंगे. बस आपको बता दें, कि ये एक नॉर्मल रिचार्ज प्लान नहीं है बल्कि एक ब्रॉडबैंड प्लान है. इस प्लान की डिटेल्स के बारे में जानते हैं..

BSNL के लॉन्च किया नया प्लान

बीएसएनएल ने हाल ही में एक नया फाइबर टू द होम (FTTH) प्लान लॉन्च किया है जिसका नाम सुपर स्टार प्रीमियम प्लस (Super Star Premium Plus) प्लान है. बीएसएनएल ने इस प्लान को अपने सारे टेलीकॉम सर्कल्स के लिए लॉन्च किया है जिसमें आपको कई सारे कमाल के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं. आइए इस ब्रॉडबैंड प्लान के फायदों के बारे में जानते हैं.

इस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा इतना डेटा


इस ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाले डेटा की बात करें तो इस प्लान में आपको 999 रुपये के बदले अनलिमिटेड डेटा दिया जाएगा. 2000GB तक इस डेटा की स्पीड 150Kbps होगी और 2000GB के खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड कम करके 10Kbps कर दी जाएगी. बीएसएनएल इस ब्रॉडबैंड प्लान में जबरदस्त ओटीटी बेनिफिट्स भी दे रहा है.

प्लान में शामिल OTT बेनिफिट्स


ओटीटी बेनिफिट्स में सबसे पहले आपको बता दें कि इस प्लान में आपको Disney+Hotstar के प्रीमियम वर्जन का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. सुपर स्टार प्रीमियम प्लस प्लान के साथ इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर (ISP) आठ अलग-अलग ओटीटी ऐप्स का प्रीमियम कंटेन्ट इन्जॉय करने का भी मौका देता है.



इस प्लान में आपको लायन्स गेट एलएलपी, शेमारु मी और शेमारु गुजराती, हंगामा म्यूजिक और हंगामा प्ले SVOD, सोनी-लिव प्रीमियम, जी5 प्रीमियम, वूट सिलेक्ट और यप्प टीवी जैसे प्लेटफॉर्म्स का फ्री एक्सेस भी दिया जाएगा.

Saturday, 8 January 2022

HTET 2021 : Oline Registration for OMR Sheet

Click here Online Registration

 Fee : Rs 100/-

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा -2021 के लेवल -1 , 2 एवं 3 की परीक्षा का आयोजन दिनांक 18.12.2021 व 19.12.2021 को करवाया गया था , जो इच्छुक परीक्षार्थी ओ ० एम ० आर ० शीट की छायाप्रति प्राप्त करना चाहते हैं वे निर्धारित शुल्क 100 / - रुपये ऑनलाईन जमा करवाकर दिनांक 07.01.2022

सांय 6:00 बजे से बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट www.bseh.org.in 

पर दिए गए लिंक haryanatet.in पर Login करके डाउनलोड कर सकते है

सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला UPDATE

 फरीदाबाद में होने वाले 04 से 20 फरवरी 2022 तक होने वाले 35 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेले कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थगित करने का निर्णय लिया गया



BSEH: Download 8th Class Syllabus & Exam Pattern 2021-22

Download 8th Class Syllabus:-
Total Marks : 80 Marks
Objective      : 40 Marks
Subjective     : 40 Marks

Wednesday, 5 January 2022

AVSAR : Upload Students Vaccination Data

 Login with school credential on link 

click here upload data

User ID : School Code
Password: School Code.
Go to reports->Student Vaccination
Select Class 
Select Section
Click on Search button List of students will be displayed
Enter the detail of dose of concerned student and click on the save link given in same row


Hindustan Scouts & Guides Association update

हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड हरियाणा के राज्य अध्यक्ष श्री राम विलास शर्मा (पूर्व शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार), राज्य उपाध्यक्ष श्री कंवरपाल गुर्जर (शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार) व श्री नवीन जयहिंद (राज्य-सचिव हरियाणा) स्मारिका का विमोचन करते हुए।